Study Tips in Hindi : – आपने देखा होगा हर वर्ष कुछ Toppers आते हैं, तो आपके मन में यह ख्याल जरूर आता होगा। कि आखिर ये Top कैसे करते हैं, हम टॉप क्यों नहीं कर पाते इसका Reason किया है। इसका Reason है, पढ़ने का तरीका, आज मैं आपको आज ऐसे 5 Study Tips in Hindi बताने जा रहा हूं। जिन्हें Follow करके आप Average Category से Toppers Category में आ सकते हैं।
Rules – 1 [Study Session] {Study Tips in Hindi }
4 घंटे पढ़ने की बजाय हमें 4 घंटों को 4 Session में बांटना है, आपका एक Session 50 मिनट से ज्यादा नहीं होना चाहिए। प्रत्येक Session के बाद 10 मिनट का Break लें इस Break के दौरान आप पानी पी सकते हैं, घूम सकते हैं या आपको जो पसंद है वह कर सकते हैं।
Rules – 2 [Sleeping Habit]
अपने Sleeping Time को Fix कीजिए किस समय आपको सोना है, किस समय उठना है, ये Fix कीजिए। डॉक्टर जेम्स मार्क्स के अनुसार जब भी हम सोने जाते हैं Sleeping Arts के दौरान हमारा Mind चीजों को Arrange करता है, Arrange कर दोबारा हमारा Mind अगली सुबह नई चीजों को सीखने के लिए तैयार करता है।
क्या आप जानते हैं कि इंसान की उम्र 60 साल है और वो रोजाना 6 घंटे की नींद लेता है, तो वह अपनी जिंदगी के 15 साल सोने में गवाता है। इसी तरह अगर कोई इंसान 8 घंटे की नींद लेता है, तो बह अपनी जिंदगी के 20 साल सोने में गबाह देता है।
Rules – 3 [Study Goals]
किसी भी काम को करने के लिए Proper Planning की बहुत जरूरत है।
Ex – रामलाल जैसे ही बाहर निकला उसने देखा गुप्ता जी स्कूटर Start कर कहीं जाने की Planning कर रहे हैं, उसने गुप्ता जी से पूछा अंकल जी कहां जा रहे हैं। अंकल ने जवाब दिया बस यही Road तक जा रहा हूं, उसने कहा ठीक है मैं भी बैठ जाता हूं। मुझे भी आगे तक छोड़ देना। गुप्ता जी ने रामलाल को अपने स्कूटर के पीछे बिठाया और चलना शुरु किया, गुप्ता जी ने बातों-बातों में कहा भाई जाना कहां है। रामलाल ने कहा बस दोस्त के यहां जाना है गुप्ता जी का अगला सवाल अच्छा दोस्त कहां रहता है, रामलाल कहता है मुझे तो नहीं पता अब आप ही बताइए दोस्तों क्या रामलाल कभी भी पहुंच पाएगा नहीं क्योंकि उसको पता ही नहीं कि जाना कहां है। इसलिए अपनी जिंदगी का एक लक्ष्य बना कर चले।
अब वात आती है पढाई कि पढ़ना कब है, कई बार Proper Planning नहीं की जाती है। आप अपने पढ़ने का Time Decide कीजिए और कितने घंटे पढ़ने हैं ये भी Decide कीजिए। पढना क्या है ये आपको पता होना चाहिए।
कई बार Student जब किताब लेकर बैठते हैं, तो Distraction आ जाती है, Confuse हो जाते हैं। कि Mathematics पढे या Science पड़े।
पहले Subject Choose करे, पढना क्या है, और उसके बाद उसके अंदर कौन सा Chapter पढ़ना है और कौन से Chapter के अंदर कौन सा Topic पढ़ना है।
Rules – 4 [Revise Smartly]
10 दिन पहले आपने क्या पहना आपको याद नहीं होगा, लेकिन पिछले Birthday पर आपने कौन से Color का सूट पहना था, किस कलर के कपड़े पहने आपको याद होगा। ऐसा क्यों ऐसा इसलिए क्योंकि Birthday वाला दिन आपके लिए बहुत ही Special था, उस Birthday की आपने बहुत पहले से तैयारी कर रखी थी। क्या आपको कौन से कपड़े पहने है कहा पर अपने Friends को Party देनी है, ये सब याद है क्योंकि इस Birthday को आपने कई बार Revise किया, कई बार Photos में देखा, कई बार Videos में देखा वजह ये इन सभी Birthday Section को आपने बार-बार Revise किया।
कहते हैं हम जो भी चीज पढ़ते हैं उन्हें लंबे समय तक याद करना हो तो बार-बार Revise करना सीखो।
एक बार की बात है एक माली था उसने अपने बगीचे में सुंदर – सुंदर फूल लगायें और उन सभी फूलों से बहुत ही सुंदर सा Perfume बनाया और उस Perfume को नाली में बहा दिया। अब आप ही बताइए दोस्तों यह कहां की समझदारी है, इतनी मेहनत करने के बाद सारा का सारा Perfume नाली में बहा दिया। ऐसे ही आप Study करने में 4 घंटे तो लगाते हैं लेकिन उन सभी चीजों को Revise करने के लिए एक घंटा नहीं निकाल पाते है।
यह सोचने वाली बात है कि आप भी कही माली की तरह तो नहीं कर रहे हैं, अगर आपका Study Session 4 घंटे का है तो रिवीजन के लिए कम से कम 1 घन्टा जरूर निकालिए।
वैज्ञानिक शोध के अनुसार – हमने जो भी पढा है, करीब 1 घंटे के बाद 44% याद रहता है और 1 दिन के बाद सिर्फ 33% याद रहता है, इसलिए Revision बहुत जरूरी है।
Rules – 5 [Focus on the Task]
कई बार यह देखा गया है कि कोई इंसान किसी काम को करने से जितना नहीं थकता, उतना की उसके बारे में सोच कर थक जाता है। इसलिए सोचना बंद करो और पढाई शुरू करो, सोचने के लिए Sprat Time fix करें और उस काम को Realize करें सिर्फ सोचने के लिए, जब भी कभी काम करने का वक्त आता है, तो सिर्फ काम करें सोचे नहीं।
मंजिल मिले या ना मिले यह तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश भी ना करें यह तो गलत बात है….!!
मुझे पूरा भरोसा है कि आप Study Tips in Hindi पोस्ट को पढकर आपको कैसा लगा , अपना अनुभव हमारे साथ साझा करे जिससे हमें और अच्छी – अच्छी पोस्ट लिखने में Inspire मिलेंगी ।
सिर्फ अपने बारे में मत सोचो इसे दूसरे लोगो तक भी पहुंचाओ……!!
Best of Luck……….!!
Read More
Rules of Life in Hindi : सुखी जीवन के पांच नियम
Inspirational Stories in Hindi : ज़िंदगी के तीन उसूल